मुम्बई
शिव रात्रि महोत्सव पर्व पर पैदल यात्रा का आयोजन संपन्न
Davlai Paliwalमुंबई (महा.)। महाशिव रात्रि पर्व पर मढ महादेव युवा मंडल 24 श्रेणी पालीवाल समाज वोराट संस्थान के सदस्यों द्वारा शिव रात्रि महोत्सव के पवन अवसर पर गोराई बोरीवली से मढ महादेव मंदिर तक पैदल यात्रा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। मढ महादेव युवा मंडल 24 श्रेणी पालीवाल समाज वोराट संस्थान के सर्वश्री संस्थापक कैलाश पालीवाल, संरक्षक नारायण पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मढ महादेव युवा मंडल की 331 शाखाओ के कार्यकर्ताओ सहित सर्व समाज के युवाओ ने भारी संख्या में भाग लिया व शिव मंदिर जाकर सुबह ब्रम्ह मुहर्त में जल अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई के साथ देश-विदेश तथा पालीवाज समाज बंधुओं की खुशहाली के लिए दूआएं मांगी।
आप भी मौजूद थे
इस मौके पर सर्वश्री राजू पालीवाल, देवेंद्र पालीवाल, अनिल पालीवाल, चन्द्र प्रकाश पालीवाल, विकास पालीवाल, रोशन पालीवाल, रणजीत पालीवाल, ड़ी.के पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल, राजू पालीवाल, मोहन पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, मनोज पालीवाल, मुकेश पालीवाल, भरत पालीवाल, प्रमोद पालीवाल, मयूर पालीवाल, सुमित पालीवाल, धर्मेंद्र पालीवाल आदि मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवीलाल पालीवाल