मुम्बई

एंटिलिया कांड के बाद फिर मुकेश अंबानी परिवार को 8 धमकी भरे कॉल आएं

Paliwalwani
एंटिलिया कांड के बाद फिर मुकेश अंबानी परिवार को 8 धमकी भरे कॉल आएं
एंटिलिया कांड के बाद फिर मुकेश अंबानी परिवार को 8 धमकी भरे कॉल आएं

मुंबई : एंटीलिया कांड के बाद एक बार फिर से देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई. इस बार रिलाइंस फ़ाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरा फ़ोन कॉल आया है. कॉलर ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी जिसके बाद अस्पताल के लोगों ने इस बात की शिकायत DB मार्ग पुलिस स्टेशन में की. सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 8 धमकी भरे कॉल आएं जिसे अब पुलिस वेरिफ़ाय करने में जुटी है.  

अब ताजा जानकारी के मुताबिक एंटीलिया धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने दहिसर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये मामला प्रैंक कॉल की तरह लगता दिखाई पड़ रहा है. शख्स को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 4 टीमों को लगाया गया था. एक घंटे के कम समय में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

धमकी भरे कॉल की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम, महाराष्ट्र ATS की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम एंटीलिया पहुंची है. साथ ही एंटीलिया के आसपास की सड़कों पर पुलिस सादे कपड़ों में घुम रही है ताकि अगर कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उससे पूछताछ की जा सके. 

बता दें, पिछले साल मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध कार मिली थी जिसमें 20 जिलेटिन छड़ें बरामद हुए थे. हालांकि, इसे असेंबल नहीं किया गया था. एंटीलिया के बाहर खड़ी इस स्कॉर्पियों में एक चिठ्ठी भी मिली थी जिसमें अंबानी परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News