मुम्बई
दुबई से पेट में 10 लाख के ड्रग्स छिपाकर मुंबई लाई महिला के पेट से 20 कैप्सूल बरामद
Paliwalwaniमुंबई : मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक विदेशी महिला के पास से लाखों की ड्रग्स बरामद हुए हैं. Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के अधिकारियों ने संशय के आधार पर उस महिला को रोका और उसकी जांच की तो उसके पेट से 214 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद किए गए. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बज़ार में 10 लाख रुपये है.
महिला के पेट से 20 कैप्सूल बरामद
DRI के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि इस तरह एक महिला ड्रग्स सप्लाई करने वाली है जिसके बाद दुबई से आई महिला को रोक कर पहले उसके बैग की तलाशी ली गई पर DRI को उसमें से कुछ नहीं मिला. जब उसके शरीर का चेकअप किया तो उसके पेट से 20 कैप्सूल बरामद किए गए. DRI ने उस केपसूल की जांच की तो पता चला वो हेरोइन ड्रग्स हैं.
जांंच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. महिला से ये जानने की कोशिश में जुटी है कि वो किस को और कहां ये ड्रग्स स्पलाई करने वाली थी. इसी के साथ ये भी कि किसने उसके पेट में ड्रग्स डालने में मदद की. महिला का फोन भी खंगाला जा रहा है और मामले की सख्ती से की जा रही है. प्रतीकात्मक तस्वीर