महाराष्ट्र
पालीवाल सेवा मंडल नागपुर द्वारा 23 मई को प्लाज्मा डोनेशन का आयोजन
Nandkishore Purohit-Babulal Paliwalनागपुर. पालीवाल सेवा मंडल नागपुर संयोजक नागपुर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ली एव लाइफ लाईन ब्लड बैंक द्वारा ब्लड एव प्लाज्मा डोनेशन कॅम्प का एक दिवसीय दिनांक 23 मई 2021 को प्रात : 9 : 00 बजे से पालीवाल सेवा मंड़ल जवाहर लाल नेहरू मार्ग, सिताबर्डी, नागपुर पर आयोजन प्रारंभ होगा. आप सभी से अनुरोध है की इस आपदा मे समय की जरुरत के अनुसार सहयोग प्रदान करें. कार्यक्रम में सभी कोरोना नियमो का पालन किया जाएगा. इस महामारी संकट के समय आप भी इस पुनीत कार्य मे सम्मिलित होकर सही अर्थो मे मानव सेवा कल्याण के लिये ज्यादा से ज्यादा सेवाभावी, जागरूक लोग आगे आए. आप सभी से ऐसी विनम्र प्रार्थना हैं. अध्यक्ष वसंत पालीवाल-9823058807, सचिव श्रीकृष्ण पालीवाल-9823743911, अमित पालीवाल 7776907487, राधेश्याम पालीवाल 9820667298 पर संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एवं समस्त, पालीवाल सेवा मंडल कार्यकारिणी नागपुर (महा.) 0712 2522494 रजिसट्रेशन जरुरी हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️