महाराष्ट्र

Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 की उम्र में निधन

Paliwalwani
Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 की उम्र में निधन
Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 की उम्र में निधन

नई दिल्ली. मशहूर उद्योगपति और बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वह 83 साल के थे. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. वह करीब 5 दशक तक बजाज ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े रहे.

साल 2001 में मिला था पद्म भूषण

देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया. वह साल 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे. साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है.

राहुल बजाज का जन्म 10 जून, 1938 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी. इसके अलावा बजाज के पास बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एमबीए की डिग्री भी थी.

1968 में बने थे बजाज ऑटो के सीईओ

उन्होंने 1968 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के सीईओ का पदभार संभाला और 1972 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हुए. उन्होंने 1979 से 1980 तक सीआईआई (CII) के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.

साल 2021 में छोड़ा था बजाज ऑटो का चेयरमैन पद

उन्हें 1986-89 तक तत्कालीन इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और 1999-2000 के दौरान दूसरी बार सीआईआई के अध्यक्ष बने. अप्रैल 2021 में उन्होंने बजाज ऑटो के चेयरमैन के रूप में पद छोड़ दिया. हालांकि उन्हें 5 साल के लिए कंपनी के एमेरिटस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News