महाराष्ट्र

अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में लगी आग, 11 कोविड मरीजों की मौत

Paliwalwani
अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में लगी आग, 11 कोविड मरीजों की मौत
अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में लगी आग, 11 कोविड मरीजों की मौत

महाराष्ट्र . अहमदनगर जिले में स्थित एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 11 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने कहा कि अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय आईसीयू वार्ड में कुल 20 मरीजों का इलाज चल रहा था. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. साथ ही अस्पताल में नर्सों, वार्ड बॉयज और डॉक्टरों की मदद से मरीजों को शिफ्ट किया जाने लगा.

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

समाचार लिखे जाने तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में अस्पताल की निचली मंजिलों से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में दिख रहा है आग बुझने के बाद कुछ लोग धीरे-धीरे वार्ड के घुस रहे हैं. वहां वार्ड की दीवारें और छत धुएं से काली हो चुकी हैं. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर्स आग और धुएं के कारण बेहोश हुए लोगों को दोबारा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News