महाराष्ट्र
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुंदरबाई पालीवाल का निधन : अंत्येष्ठि संस्कार कल होगा
Paliwalwaniमहाराष्ट्र :
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री सुरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आप सभी को सुचित करते हुए अंत्यंत दुःख हो रहा है कि श्री अशोक पालीवाल एवं श्री डॉ वसंत पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुंदरबाई धर्मपत्नी श्री शंकरलाल जी पालीवाल निज निवास अर्जुनी मोर जिला गोंदिया महाराष्ट्र का आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को सुबह दुखद देहान्त हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास से कल दिनांक 16 जनवरी 2023 सोमवार को सुबह 11.00 बजे प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर अंत्येष्ठि संस्कार संपन्न होगा.
समस्त पालीवाल समाज की ओर से परमपिता परमात्मा मृतात्मा को शांति प्रदान करे एवं समस्त परिजनों को यह दुखदाई घटना सहने की क्षमता प्रदान करें एवं मृतात्मा को समस्त सम्माननीय पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं परिवार कि और से उन्हें विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित हैं. ॐ शांती एवं श्री चरणों में सादर प्रार्थना हैं.