मध्य प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण संरक्षण के लिए बचपन से ही जाग्रति लाना आवश्यक

Paliwalwani
विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण संरक्षण के लिए बचपन से ही जाग्रति लाना आवश्यक
विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण संरक्षण के लिए बचपन से ही जाग्रति लाना आवश्यक

आनंदक संस्थान का डाईंग काम्पटीशन संपन्न

जबलपुर :

वृक्षों से छाया की चाहत सभी को रहती हैं, पेड पौधे को संरक्षित करने के लिए सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करना चाहिए. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए माता पिता को प्रतिदिन प्रेरित करना चाहिए.

आनंद संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान जबलपुर के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 4 जून 2023 को वसुंधरा कॉलोनी चेरीताल वार्ड में सी ए अखिलेश जैन के मुख्य आतिथ्य में पार्षद श्रीमती प्रतिभा भापकर की अध्यक्षता में किया गया.

हमारा पर्यावरण विषय में आयोजित डाईंग काम्पटीशन में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के 70 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा कुशवाहा, द्वितीय इशिता करैया, तृतीय भाव्या जैन, सांत्वना पुरस्कार ऋषिका शर्मा, प्रिंयाशी चनपुरिया, इशिका कुकरेजा सहित सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट दिया.

काम्पटीशन में आनंदक विभाग की दीप्ती ठाकुर, प्रतिभा दुबे, वंदना वर्मा, विध्येश भापकर, समाजसेवी संजय भाटिया. कल्पना तिवारी, शालिनी वाल्मिकी, श्वेता राजपूत, अंकित कुबेर, पूजा जैन, नरेंद्र साहू, गुलाब चौकसे, केबी दुबे, सुनील श्रीवास्तव, राजीव सिंह, अरविंद गुप्ता, प्रशांत महानूर, विशाल वर्मा, रौशन चौधरी, आशीष नेमा सहित नागरिक उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News