मध्य प्रदेश

नए कीर्तिमान रचेंगे : सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई क्रमांक 10 और 11 ने 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

Paliwalwani
नए कीर्तिमान रचेंगे : सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई क्रमांक 10 और 11 ने 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
नए कीर्तिमान रचेंगे : सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई क्रमांक 10 और 11 ने 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

दोनों इकाईयों का पीएएफ 100 फीसदी और पीएलएफ 98 फीसदी से अध‍िक 

जबलपुर : 

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने गत दिवस लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने में सफलता हासिल की है। ये दोनों इकाईयां विगत  वर्ष से सतत  विद्युत उत्पादन कीर्तिमान बना रही है हैं। इससे पूर्व इकाई क्रमांक 10 ने लगातार 213 दिन और इकाई क्रमांक 11 ने लगातार 202 दिन व 113 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया था।    

पीएएफ और पीएलएफ में कमाल किया दोनों इकाईयों ने- सारनी की इकाई क्रमांक 10 द्वारा 100.8 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर) व 98.5 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) हासिल किया गया। वहीं इकाई क्रमांक 11 को 101 प्रतिशत पीएएफ और 98.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करने में सफलता मिली।

अन्य विद्युत इकाईयों ने भी बनाए हैं लगातार विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान- मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विभ‍िन्न ताप विद्युत गृहों की इकाईयों ने इससे पूर्व लगातार विद्युत उत्पादन करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक एक 233 दिन, 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार 102 दिन और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन ने 119 दिन, 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 130 दिन और इसी इकाई ने लगातार 124 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान रचा है।       

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने हर्ष व्यक्त कर दी बधाई- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की इकाई 10 व 11 द्वारा लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत गृह क्रमांक चार के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि समस्त विद्युत अभ‍ियंता व कार्मिक श्रेष्ठता के इस मापदंड को बरकरार रखते हुए भविष्य में नए कीर्तिमान रचेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News