मध्य प्रदेश
सड़क दुर्घटना में सहायक उप निरीक्षक श्री सोलंकी की दुखद मृत्यु
Paliwalwani
रतलाम । पुलिस थाना बरखेड़ा कला में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गोवर्धन सिह सोलंकी का शुक्रवार की शाम को सड़क दुर्घटना में आकस्मिक रूप से निधन हो गया है जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है।
ताल थाना प्रभारी श्री अमित सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना बरखेड़ा कला में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ गोवर्धन सिह सोलंकी की बरखेड़ा खुर्द पुलिया से नीचे गिरने से दुखद मृत्यु हो गई है। घटनास्थल बरखेड़ा कला पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस द्वारा तत्काल डायल हंड्रेड से सोलंकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल पर लाया गया था परंतु चिकित्सक द्वारा उनका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर आरके पाल ने जानकारी तो बताया कि शुक्रवार की शाम को पुलिस थाना बरखेड़ा कला के सहायक उपनिरीक्षक श्री गोवर्धन जी सोलंकी को लाया गया था जिन का परीक्षण करने पर मृत पाए गए, संभवत घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी, सर पर चोट लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। अचानक मिलनसार पुलिस अधिकारी की मृत्यु हो जाने की घटना से मृतक के परिजनों व पुलिस पुलिस विभाग सदमे में है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो - जगदीश राठौर