मध्य प्रदेश
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सिंध नदी में पलटी : 3 की मौत-25 घायल
Paliwalwani
दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा में सिंध नदी के पास बड़ा हादसा हो गया. भिंड जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल पर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस की टीमें पहुंची. आनन-फानन घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सेवड़ा में भर्ती कराया गया. घटना में कई लोगों के नदी में बहने की भी खबर आ रही है. रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है. बचाव कार्य जारी है. यह जानकारी दतिया के एसपी अमन सिंह राठौर ने दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु भिंड जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्घालु रतनगढ़ की माता मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे. तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सेवड़ा में सिंध नदी के पुराने छोटे पुल पर गड्ढे में फंस गया. घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी और सवार कुछ लोग नदी में गिर गए. वहीं, कुछ बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं, सिंध नदी पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में पहुंचे लोगों ने हादसे में जख्मी लोगों की मदद करनी शुरू कर दी.
दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति
Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 7, 2022