मध्य प्रदेश

भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी : स्तुति से गूंज उठा मंदिर प्रांगण

paliwalwani
भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी : स्तुति से गूंज उठा मंदिर प्रांगण
भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी : स्तुति से गूंज उठा मंदिर प्रांगण

अभिजीत महूर्त में रघुवीर मन्दिर में हुआ श्रीराम जन्म

चित्रकूट.

प्रभु श्री राम के वनवासकाल की तपोभूमि चित्रकूट में रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित रघुबीर मन्दिर (बड़ी गुफा) में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया. 

इस अवसर पर सुबह से ही मन्दिर में दर्शनार्थियों का तांता लगने लगा. सुबह श्री रामचरितमानस का नवान्ह पारायण सम्पन्न हुआ एवं 11 बजे से मन्दिर प्रांगण में बधाई गीतों का गायन भक्तिभाव पूर्वक हुआ एवं अबीर गुलाल, पुष्पों की होली खेली गई, ठीक दोपहर 12 बजे शंख, घण्टे और घड़ियाल ढोल नगाड़ों एवं वेद मंत्रोच्चार के स्वर के बीच मन्दिर के कपाट पुजारी द्वारा खोले गए एवं भगवान श्री राम का जन्म हुआ.  

नयनाभिराम श्रृंगार में सुसज्ज भगवान युगल सरकार की आरती देखने एवं दर्शन करने हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. सभी ने भए प्रकट कृपाला दीन दयाला की स्तुति की एवं एक दूसरे को राम जन्म की बधाई दी. इसके बाद जन्मोत्सव के निमित्त साधु, अभ्यागत का भंडारा आयोजित किया गया. 

भगवान के जन्मोत्सव का पूजन श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विशद मफतलाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती रूपल मफतलाल ने किया साथ ही नव दिवसीय रामकथा के व्यास मिथिला धाम से पधारे पूज्य किशोरी शरण मधुकर जी महाराज (मुढ़िया बाबा सरकार), ट्रस्टी डॉ बी.के जैन, डॉ विष्णु जोबनपुत्रा, नंदा बल्लभ लोहनी, डॉ.इलेश जैन के साथ गुरुबहन दमयंती बेन, रमा बेन, मिलोनी बेन, भारती जोबनपुत्रा, उषा जैन, अनिल शास्त्री, सुरेन्द्र शास्त्री सहित हजारों की संख्या में भारत भर से आये गुरु भाई बहन, सन्त महन्त, विद्यार्थी एवं सदगुरु परिवार के सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ जैन ने सभी को रामजन्मोत्सव की बधाई दी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News