मध्य प्रदेश
मणप्पुरम फाइनेंस के मैनेजर ने ही किया 4 करोड़ का सोना चोरी, नकली गोल्ड से बदला, पिता भी शामिल
indoremeripehchan.in
ग्वालियर.
ग्वालियर के डबरा में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited) कंपनी में ग्राहकों के चार करोड़ रुपए के असली सोने को नकली सोने से बदलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस पूरे मामले में कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा और उसके पिता महेश शर्मा शामिल पाए गए। पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से 4.100 किलो सोना बरामद किया है।
यह मामला 25 सितंबर 2025 को सामने आया था। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधक और विजिलेंस टीम डबरा सिटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि बैंक से चार किलो 380 ग्राम असली सोना चोरी कर नकली सोने से बदल दिया गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में कंपनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पाया गया कि रविवार को विकास शर्मा ने गार्ड को बहाना देकर ऑफिस से बाहर भेजा था और उसी दौरान सीसीटीवी बंद कर दिया गया था।
पुलिस ने विकास शर्मा से कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी किए गए जेवरात भरतपुर में अपने पिता महेश शर्मा के पास छिपाने की जानकारी दी। थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस की टीम भरतपुर गई और पिता को भी गिरफ्तार कर 4.100 किलो सोना बरामद किया।
जांच में यह भी सामने आया कि विकास शर्मा ने चोरी से दो दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके इस कदम से पुलिस का शक और मजबूत कर गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि विकास और उसके पिता ने मिलकर चोरी की साजिश रची थी। विकास पहले आगरा गया और वहां से नकली बैन टैक्स (Bane Tax) की ज्वेलरी खरीदकर लाया। इसके बाद उसने नकली सोने से बैंक में रखा चार करोड़ रुपए का असली सोना बदल दिया।
पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपियों ने नकली सोने को असली सोने के स्थान पर रखा और एक हार भी बेच दिया। असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा का पिता महेश भरतपुर में फोटोकॉपी की दुकान चलाता है, दोनों मिलकर इसकी साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें दोनों ने सच्चाई कुबूल कर ली।





