मध्य प्रदेश

नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद इलाके में पसरा तनाव : भीड़ को तितर-बितर किया

Paliwalwani
नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद इलाके में पसरा तनाव : भीड़ को तितर-बितर किया
नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद इलाके में पसरा तनाव : भीड़ को तितर-बितर किया

बैतूल :

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्‍थित आजाद वार्ड में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुराचार की घटना सामने आने के बाद सोमवार रात सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। आजाद वार्ड के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर आरोपित के घर के सामने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोगों ने घर के सामने खड़ी आरोपित की कार पर पहले पथराव किया और उसके बाद भीड़ ने उसमें आग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात को काबू में किया। पुलिस ने अश्रु गैस छोड़ने के साथ हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।

कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि आजाद नगर वार्ड में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी और उसके परिजनों ने थाने में आकर दुराचार की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद 50 वर्षीय रमेश गुलहाने के खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रात में आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाकर वार्ड में तैनात किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम से भी पुलिस बल बुलाया गया। एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार सुबह भ्‍ज्ञी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात रखा गया है। पुलिस ने रात में बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News