मध्य प्रदेश
रामनवमी जुलूस पर पथराव, एसपी सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल, अत्यावश्यक सेवाओं केा छोड़कर सभी पर रोक, धारा 144 लागू
यादवेद्र सिंहखरगोन : (यादवेद्र सिंह...) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में निकल रहे रामनवमीं जुलूस में डीजे बजाए जाने केा लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया तो वहीं मारपीट और आगजनी भी हुई. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए है.
मिली जानकारी के अनुसार, रामनवमीं का जुलूस अल्पसंख्यकों के बस्ती से निकल रहा था, जिस पर उन्होंने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, बाद में जुलूस पर पथराव भी किया. जिससे भगदड़ मच गई, दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. आगजनी भी हुई. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े.
जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने बताया है कि लोगों केा घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या कर्फ्यू लगाया गया है तो उन्होंने लोगों को घर में ही रहने को ही कहा गया है. साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं केा छोड़कर सभी पर रोक है.
खरगोन के तालाब चौक और तवड़ी इलाके में रामनवमी के जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने कई जगह आगजनी भी की। वाहनों में भी तोड़फोड़ की खबर है। शहर के तावड़ी भटवाड़ी इलाकों में जमकर हिंसा फैली। जानकारी मिलने पर क्प्ळ तिलक सिंह, ैच् सिद्धार्थ चौधरी, कलेक्टर अनुग्रहा पी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात को काबू में लेने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
बताया जा रहा है कि रामनवमी पर निकले जुलूस में डीजे को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति ली और पथराव शुरू कर दिया। शहर के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पड़ोसी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है।वहीं पथराव से एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर में चोट लगी है। उनकों निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कई पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।