मध्य प्रदेश
पुलिस को देख स्पीड तेज की : कार के पलटी खाने के बाद कार सवार युवक भागने लगे
जगदीश राठौररतलाम. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नामली नगर के मध्य होकर काफी तेज गति से भाग रही स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीके 1319 को जब नामली पुलिस ने थाने के सामने रोकने का प्रयास किया तो और भी तेज स्पीड से नामली नगर के मध्य होते हुए सेमलिया खाचरोद मार्ग की ओर भाग रही थी. तेज गति से भाग रहे डिजायर कार के पीछे ही नामली पुलिस बल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 50 से अधिक वाहनों ने इस कार का पीछा करने का प्रयास किया. अंततः असंतुलित होकर कारण नामली एवं सेमलिया के मध्य छापरी में करीब 10 फीट गहरी खाई में पलटी खा गई. उक्त कार के पलटी खाने के बाद कार सवार दोनों युवक भागने लगे जिन्हें बमुश्किल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा गया. फिलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में है लेकिन यह अभी गुत्थी उलझी हुई है कि आखिर पुलिस को देखकर यह दोनों युवक क्यों बहुत ज्यादा स्पीड में कार को दौड़ते हुए पुलिस के हत्थे नहीं आने का असफल प्रयास कर रहे थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️