Breaking News
indoremeripehchan : कालेश्वर धाम में 29 जुलाई को नाग पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन, 6 फीट चांदी के नाग देवता के होंगे दर्शन पालीवाल समाज इंदौर की मातृशक्तियों ने हरियाली अमावस्या पर पेड़, पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया Jain wani : जैन समाज से उप राष्ट्रपति पद पर सुशोभित किया जाएं : विश्व जैन संगठन राजेश जैन दद्दू Jain wani : दिगंबर जैन पोरवाड़ समाज इंदौर के त्रिवार्षिक चुनाव पोरवाड़ भवन में संपन्न हुए : नमीष जैन टेमी चौथी बार पुनः अध्यक्ष आज का राशिफल 28 जुलाई 2025 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है, यात्रा करने में भी आपको समस्या आ सकती है, कोई बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही है...
Monday, 28 July 2025

मध्य प्रदेश

सिंधिया को सीएम, शिवराज को डिप्टी सीएम होना था, कांग्रेस से गए नेताओं की हालत ऐसी कर देती है जैसे नींबू से रस निचोड़ दिया हो : दिग्विजय

Paliwalwani
सिंधिया को सीएम, शिवराज को डिप्टी सीएम होना था, कांग्रेस से गए नेताओं की हालत ऐसी कर देती है जैसे नींबू से रस निचोड़ दिया हो : दिग्विजय
सिंधिया को सीएम, शिवराज को डिप्टी सीएम होना था, कांग्रेस से गए नेताओं की हालत ऐसी कर देती है जैसे नींबू से रस निचोड़ दिया हो : दिग्विजय

गुना : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र की तरह एमपी में भी बीजेपी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री और शिवराज सिंह चौहान को उनका उप-मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था. सोमवार को गुना जिले के दौरे पर आए पूर्व सीएम सिंह ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यही बात बीजेपी के दोहरे चरित्र को दिखाती है.

एमपी में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बीजेपी से जुड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. जबकि, महाराष्ट्र में जो इस पद का मुख्य दावेदार था, उसे उप- मुख्यमंत्री बना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां कहा कि जिला और जनपद के चुनाव में लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च किए. यह जनता का पैसा था. बीजेपी ने कभी आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया. लोगों ने कांग्रेस से पूरा लाभ लिया, लेकिन बीजेपी में चले गए.

बीजेपी, कांग्रेस से गए नेताओं की हालत ऐसी कर देती है जैसे नींबू से रस निचोड़ दिया हो. बमोरी क्षेत्र के धनोरिया गांव में आदिवासी महिला को जिंदा जलाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार को पीड़ित महिला का इलाज कराना चाहिए और जो गुनहगार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ट्विटर पर नहीं जनता के बीच में जाकर सेवा करती है और मैं खुद पीड़ित महिला से हमीदिया अस्पताल में मिलकर आया हूं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News