मध्य प्रदेश

शराब की कीमतों में भारी डिस्काउंट का प्रचार बाजारों में माइक के माध्यम से : पियक्कड़ों की बल्ले-बल्ले

Paliwalwani
शराब की कीमतों में भारी डिस्काउंट का प्रचार बाजारों में माइक के माध्यम से  : पियक्कड़ों की बल्ले-बल्ले
शराब की कीमतों में भारी डिस्काउंट का प्रचार बाजारों में माइक के माध्यम से : पियक्कड़ों की बल्ले-बल्ले

राजगढ़ : अब तक आपने कपड़ों या फिर किसी अन्य चीजों में डिस्काउंट के विज्ञापन या प्रचार तो देखे होंगे, लेकिन राजगढ़ में अलग ही नजारा देखने को मिला है. मार्च क्लोजिंग को लेकर यहां शराब दुकानों में आधी कीमत में शराब बेंची जा रही है. शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. ऐसा इसलिए भी कि रागढ़ के गलियों में शराब की कीमतों में भारी डिस्काउंट का प्रचार बाजारों में माइक के माध्यम से किया जा रहा है.

दुकान में लगाए गए पोस्टर :  राजगढ़ में शराब ठेकेदारों ने बुधवार के साप्ताहिक हाट में रेट में भारी कमी का एनाउंसमेंट करवाया. इस एनाउंसमेंट के बाद शराब दुकानों की ओर कई लोगों ने रुख किया. शराब दुकान की खिड़की पर भी एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है भाव में भारी कमी.

लाउडस्पीकर से हो रहा प्रचार :  प्रचार-प्रसार के लिए एक व्यक्ति बाइक पर लाउडस्पीकर बांधकर गली-मोहल्लों में घूम रहा है. वह ’दे दारू...’गाना बजाते हुए एनाउंसमेंट कर रहा है कि शराब में भारी छूट मिल रही है. इसका फायदा उठाएं. जानकारों की माने तो इस प्रकार से खुलेआम प्रचार करना गैर कानूनी है. कोई भी इस तरह के प्रचार-प्रचार के लिए यह नहीं कर सकता है.

पुलिस ने की कार्रवाई :  हालांकि मामले की शिकायत के बाद शराब बिक्री के संबंध में एनाउंसमेंट पुलिस प्रशासन जागा और एलाउंसमेंट करने वाले व्यक्ति पर चालानी कार्रवाई करते हुए एनाउंसमेंट बंद करा दिया है. पुलिस अधिकारियों का ने कहा कि इस तरह के प्रचार करना समाज के लिए सही नहीं है.

क्यों मिल रही है छूट : 31 मार्च 2022 को हर साल शराब के पुराने टेंडर बदल जाते हैं. ऐसे में ठेकेदारों को इस बाद की आशंका भी रहती है कि क्या पता अगला ठेका उन्हें मिलेगा कि नहीं. ऐसे में वो अपना माल खपाने की हर कोशिश करते हैं, जिससे ठेका न मिलने पर उन्हें भारी नुकसान न उठाना पड़े. इस लिए इस तरहा का प्रचार ठेकेदारों के माध्यम से कराया था. लेकिन शराब पियक्कड़ों आज भी 31 मार्च की डिमांड करते हुए शराब दुकानदारों से भारी डिस्काउंट की मांग कर रहे हैं, शराब ठेकदार उन्हें माना करते है, फिर पीने वाले कहा मानने वाले हैं, वो तो कहते है कि में शराब पीता नहीं हुं, मुझे तो पिलाई जाती हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News