मध्य प्रदेश
पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
Paliwalwaniशाजापुर : शाजापुर में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी। एसआई एक महिला पुलिसकर्मी से परेशान था, उसका जिक्र सुसाइड नोट में किया है। पुलिस ने पत्र उजागर नहीं किया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। जानकारी के अनुसार शाजापुर में रेडियो शाखा में पदस्थ सब इन्स्पेक्टर नरेंद्र चौहान ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है।
नरेंद्र ने उज्जैन के नागझिरी थाना अंतर्गत देवास रोड स्थित सनराइज सिटी में मकान बनाया था। रविवार की रात 9:00 बजे वे शाजापुर से उज्जैन आए थे। परिवार द्वारा कई बार फोन लगाने पर जब फोन नहीं उठाया तो परिवार वालों ने पड़ोसियों को फोन लगाया। पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो नरेंद्र की लाश फांसी पर लटकी हुई थी। जिसके बाद नागझिरी पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
मिली जानकारी अनुसार शाजापुर के वायरलेस विभाग में ही पदस्थ महिला पुलिसकर्मी द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। कुछ समय पहले महिला पुलिसकर्मी ने मृतक की बेटी नेहा को फोन कर कहा था कि उसके (नेहा) कुछ वीडियो उसके पास मौजूद हैं। जिसके बाद एसआई नरेंद्र का परिवार महिला पुलिसकर्मी से बात करने गया तो महिला पुलिसकर्मी ने उन पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करा दिया था।
मृतक के बड़े साले राहुल डाबी ने बताया कि नरेंद्र चौहान 2 दिन से परेशान थे। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने मृतक की बेटी को कॉल कर कहा था कि तुम्हारे वीडियो और फोटो मेरे पास हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। परिवार के अनुसार मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जो कि उज्जैन पुलिस के पास है। परिवार ने मांग की है कि सुसाइड नोट की एक कॉपी उन्हें दी जाए।