Thursday, 13 November 2025

मध्य प्रदेश

पचमढ़ी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मीटिंग : कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए चेतावनी

paliwalwani
पचमढ़ी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मीटिंग : कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए चेतावनी
पचमढ़ी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मीटिंग : कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए चेतावनी
पचमढ़ी. विपक्ष के नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। पचमढ़ी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। पार्टी में समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मीटिंग में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई। जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण संगठन को मजबूत करने में कारगर साबित होता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी नेताओं को मोटिवेट किया है। उन्होंने पार्टी में समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। अगले 3 साल के लिए लक्ष्य तय करने की बात कही है। राहुल गांधी ने आगामी 3 साल के लिए पार्टी के संगठन गांव तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने मीटिंग में कहा कि जिला कांग्रेस काफी मजबूत बनाई जाए। संगठन का विकेंद्रीकरण होगा। उसके बाद बूथ स्तर पर जाएंगे। जन समस्याओं को लेकर जारी रखें। राहुल गांधी ने साफ कहा कि जो जिला अध्यक्ष काम नहीं करेंगे, पार्टी के एजेंडें पर सफल नहीं हुए तो संगठन से उन्हें बदला भी जा सकता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि जिले में सभी मामलों का निर्णय होगा। बिना कमेटी की परमिशन के कहीं पर आंदोलन नहीं होगा। जन समस्या पर अध्यक्ष किसी को भी आंदोलन करने के लिए रोकेंगे भी नहीं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने निर्देश दिए कि पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक जल्द हो। उसमें जो फैसला हो, उसको जल्द ही पूरा किया जाए। 6 महीने के भीतर समीक्षा होगी, जो काम नहीं करेगा उसको भी बदला जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News