मध्य प्रदेश
नर्सिंग ऑफिसर्स की हड़ताल जारी : PPE कीट पहनकर बजाई ताली और जताया विरोध
Paliwalwaniशहडोल :
-
शहडोल में अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स काम बंदकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। वे अलग-अलग तरीके से विरोध प्रद्रर्शन कर आक्रोश जता रहे हैं। विरोध में पीपीई कीट पहना और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन करते रहे।
संभागीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया, हम सभी ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर शासन और प्रशासन को यह याद दिलाए कि कठिन समय में जब कोरोना देश के कोने-कोने में फैल गया था, उस दौरान नर्सिंग ऑफिसर ने कोरोना कीट पहनकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया था। कठिन समय पर सरकार ने डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सिंग ऑफिसर और हेल्थ वर्करों को करोना योद्धा माना था। उस कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने काम किया और देश से कोरोना की बीमारी को दूर भगाने में आखिरी समय तक वे मैदान पर डटे रहे।
विरोध के नए तरीके के साथ मेडिकल कॉलेज के बाहर नर्सिंग ऑफिसर्स का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। गत 10 जुलाई से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर्स पूर्ण काम बंद कर धरने पर बैठे हुए हैं। नर्सिंग ऑफिसर्स की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिला अध्यक्ष मेरिना दास के साथ सभी नर्सिंग ऑफिसर्स विरोध में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला अस्पताल के भी नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल कर रहे हैं।