मध्य प्रदेश

MP UPDATE : ग्रामीण क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू ख़त्म, शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की कमी

Paliwalwani
MP UPDATE : ग्रामीण क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू ख़त्म, शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की कमी
MP UPDATE : ग्रामीण क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू ख़त्म, शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की कमी

मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार ने राहत बढ़ाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है। अब नगरीय क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक पाबंदिया लागू रहेगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई रोक-टोक नहीं रहेंगी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में आने से सरकार बाजारों को अनलॉक कर रही है। 1 जून से रियायतें दी जा रही हैं। इससे बाजार, होटल-रेस्टोरेंट आदि निर्धारित समय तक खोले जा रहे हैं। 15 जून को सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि घटाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दी थी। इसके बाद अब फिर से एक घंटा कम किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने यह आदेश जारी किए हैं। सरकार ने भले ही नाइट कर्फ्यू का समय घटा दिया हो, लेकिन बाजारों को लेकर तस्वीर साफ नहीं की है। वर्तमान में बाजार, शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक बंद किए जा रहे हैं। वहीं होटल-रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की छूट है।

MP UNLOCK : गांवों को पूरी तरह से छूट

सरकार ने गांवों में पूरी तरह से पाबंदियां हटा दी है। नए आदेश में सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रखे जाने के आदेश हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News