मध्य प्रदेश
MP Budget 2023 Live Updates : हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार, 3346 गौशालाओं का होगा निर्माण - पढ़े बजट अपडेट
PaliwalwaniMP Budget 2023: 900 किमी लंबा बनेगा नर्मदा प्रगति पथ
मध्य प्रदेश का कुल बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये. एमपी की विकास दर 26.43% है. प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा. मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ रुपये का बजट. सरकार ने बताया कि उसने प्रदेश की 3124 किमी की सड़कों को सुधारा. मोटे अनाज के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट. 11हजार एकड़ मे सुगंधित खेती को बढ़ावा देगी सरकार. घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252करोड़ रुपये का बजट.
MP Budget 2023: 3346 गौशालाओं का होगा निर्माण, दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए 3986 करोड़ का बजट
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3346 गौशालाओं का निर्माण होगा. संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. नई शिक्षा की नीति के लिए 277 करोड़ का प्रावधान. दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए 3986 करोड़ रुपये का बजट, नगरीय निकाय के लिए 842 करोड़ रुपये का बजट, स्थानीय के लिए 3 हजार 83 करोड़ रुपये का बजट. चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक डेवलप होगा. नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ रुपये का बजट. प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट. सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक का डेवलपमेंट होगा. सागर में संत रविदास स्मारक बनाया जाएगा. ओरक्षा में रामराजा लोक विकसित होगा.
MP Budget 2023: अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार- देवड़ा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि अब सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी. सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 50 करोड़ रुपये का बजट, किसानों को हर साल 10,000 की आर्थिक सहायता, डिफॉल्टर किसानों का कर्ज भरेगी सरकार, सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का बजट. वित्त मंत्री ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 4.8% फीसदी है.
MP Budget 2023: स्मार्ट मीटर के जरिए मिलेंगे बिजली बिल
- मोटे अनाज की खेती के लिए एक हजार करोड़ प्रस्तावित
- स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली बिल मिलेंगे
- कम्प्यूट्रीकरण के लिए 80 करोड़
- ऊर्जा क्षेत्र में 18 हजार 302 करोड़ का प्रावधान
- 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ का प्रावधान
MP Budget 2023: म.प्र. के बजट में कोई नया कर नहीं
बजट में प्रदेश सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है
MP Budget 2023: एक लाख से अधिक नौकरियां देगी सरकार, 200 युवाओं को जापान भेजेंगे
बजट में देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने शासकीय सेवा में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का अभियान प्रारंभ किया है। भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल छह हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे। 2022-23 में सभी जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन किया। इन मेलों में 40 हजार 45 आवेदको को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं में 46.58 लाख से अधिक आवेदकों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसके साथ 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा।
MP Budget 2023: किसानों का कर्ज भरेगी सरकार
वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. अब एमपी में शिवराज सरकार बयाकादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज भरेगी.
MP Budget 2023: पहला चीता प्रदेश बना एमपी
वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की योजना है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश देश का पहला चीता प्रदेश बन गया है.
MP Budget Session 2023: बढ़ेंगी MBBS सीटें
- MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी
- नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी
- बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी
- इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रु. का बजट
MP Budget 2023: खेल विभाग को मिलेंगे 738 करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि खेल विभाग को 738 करोड़ का प्रावधान है. खेलो का पिछले साल से ज्यादा बजट रखा गया. स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा 109 रेल्वे ओवर ब्रिज सहित 354 पुल बनेंगे. पुल और सड़कों के लिए 10154 करोड़ का प्रावधान है.
MP Budget Session 2023: सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़
सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़ रुपये का बजट है. इसके अलावा सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा. इसके लिए 358 करोड़ रु. का बजट है. साथ ही नगरीय निकायों को 842 करोड़ रुपये, नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ रुपये, स्थानीय निकायों को 3 हजार 83 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
MP Budget 2023: जी-20 की बैठक के लिए पीएम का धन्यवाद- वित्त मंत्री
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने G-20 की बैठक एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही है.
MP Budget Session 2023: भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए 710 करोड़
- महिला स्वसहायता के लिए 660 करोड़
- भोपाल इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए 710 करोड़
- इंदौर पीथमपुर इकोनामीक कारिडोर का होगा निर्माण
- मिलेट्स मिशन के लिए एक हजार करोड़
MP Budget 2023: सीएम लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़
- लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़
- महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़
- आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़
- सीएम लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़
- पात्र महिलाओं को मिलेंगे ₹1000 प्रति माह
- नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़