मध्य प्रदेश

MP Breaking News: खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव, गृह मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

Pushplata
MP Breaking News: खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव, गृह मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
MP Breaking News: खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव, गृह मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

खंडवा। शहर में जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा निकाली गई। जहां पर कांवड़ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान भीड़ में पथराव भी हुआ। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया है।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है। दरअसल शहर के कहारवाड़ी क्षेत्र से कावड़ यात्रा निकल चुकी थी और आखिरी जत्थे में कुछ युवक झंडा घूमा रहे थे तभी झंडे में लगा डंडा एक युवक को लग गया और अफवाह फैली कि पत्थर लगा है। यहीं से बात बिगड़ गई और भीड़ में भगदड़ मच गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना को लेकर एसपी ने कहा कि अभी तक कोई संप्रदायिक एंगल सामने नहीं आया है। मामले में वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है।

पत्थर फेंकने की अफवाह के बाद भगदड़

हंगामे के बाद खंडवा जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने या अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी देखी जाएगी। यह अफवाह थी या इसमें किसी ने कोई हरकत की है। वीडियो फुटेज में यदि कोई आरोपी हरकत करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

इस घटना पर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने त्यौहारी सीजन में पुलिस महकमें अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News