मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश : कर्मचारियों की समस्याओं का कब होगा निराकरण और कब होगी बैठक : कर्मचारी संगठन हुआ नाराज
paliwalwaniकटनी :
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके प्रांतीय सचिव अजय गौतम व मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पालीवाल वाणी को बताया कि ज़िले के समस्त विभागों मे विभागीय परामर्शदात्री एवं संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक विगत 01 वर्ष से अधिक होने के बाद भी आयोजित नहीं हो सकीं जिससे कर्मचारियों की स्थानीय विभागीय स्तर की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
जिसमें दैनिक वेतन भोगी का नियमितीकरण, अंशकालीन कर्मचारी. रसोइया बहनों का मानदेय विगत 05-06 माहों से ना मिलना. जल संसाधन विभाग आदिम जाति विभाग के स्थाई कर्मियों को पिछले वर्ष के ङीए.(DA) एरियर्स की राशि का भुगतान आज तक नहीं होना, आकस्मिक निधि दैनिक वेतन भोगी, स्थाई कर्मी को ग्रेज्युटी, अधिकतम 100000 ,(दस लाख)1972 के अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत दिया जाना आदि समस्याओं के निराकरण बावत श्रीमान कलेक्टर महोदय, श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी श्रीमान आयुक्त नगर निगम कटनी को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया,
किन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई एवं आक्रोश व्यक्त किया है कि जल्द से जल्द यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,
फोटो सोशल मीडिया