मध्य प्रदेश
Madhya Pradesh : 15 साल की लड़की ने अपने नवजात बेटे का गला घोंटकर कर दी हत्या, 17 साल के लड़के ने किया था रेप
Paliwalwaniमध्यप्रदेश के दमोह जिले से दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है जो लोगों को काफी हैरान कर रहा है. दमोह के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर उसे गर्भवती करके छोड़ दिया. हालांकि इससे भी हैरानी की बात यह है कि लड़की ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पहले हुआ प्यार, फिर लड़के ने जबरदस्ती किया दुष्कर्म…
बता दें कि दुष्कर्म का 17 साल का आरोपी और रेप पीड़िता लड़की एक ही गांव के हैं और दोनों एक-दूजे से प्यार करते थे. हालांकि एक दिन लड़के ने अपनी 15 साल की प्रेमिका से जबरदस्ती संबंध बनाए थे और फिर इसके बाद उसे छोड़ दिया था. बलात्कार के बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी.
जब 15 साल की पीड़िता गर्भवती हुई तब जाकर इस बात का ख़ुलासा हुआ कि उसके प्रेमी ने उसका बलात्कार किया है. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया. यह पूरा घटनाक्रम तेंदूखेड़ा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जनवरी 2021 में हुआ रेप, बच्चे को जन्म देने के बाद कर दी हत्या…
तेंदूखेड़ा SDOP अशोक चौरसिया ने बताया कि लड़के ने लड़की का रेप जनवरी 2021 में किया था. वहीं अगस्त में लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिली. परिजनों ने थाने में शिकायत की. इसके बाद लड़के के ख़िलाफ़ एक्शन लेकर उसे पुलिस ने अरेस्ट कर बाल सुधार गृह भेज दिया. वहीं 16 अक्टूबर को लड़की मां बन गई. हालांकि 10 नवंबर को लड़की अपने बेटे को लेकर अस्पताल पहुंची और जांच में पता चला कि नवजात की मौत हो गई है.
पुलिस को शक होने पर नवजात का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि शिशु की मौत गला घोंटने के कारण हुई है. इसके बाद लड़की से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि अपने बेटे को उसी ने मार दिया है. उसने स्वीकार किया कि अपने नवजात बेटे को उसने रस्सी से गला घोंट कर मार दिया है. फिलहाल लड़की अपने किए की सजा भुगत रही है और उसे महिला सुधार गृह भेज दिया गया है.