मध्य प्रदेश

हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार बोले- कट्टरपंथी मारना चाहते हैं : शूटर के अपराधियों से हैं गहरे संबंध

paliwalwani
हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार बोले- कट्टरपंथी मारना चाहते हैं : शूटर के अपराधियों से हैं गहरे संबंध
हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार बोले- कट्टरपंथी मारना चाहते हैं : शूटर के अपराधियों से हैं गहरे संबंध

देवास. मामला देवास में हिंदूवादी नेता की हत्या की सुपारी का. अब शाकिर चाचा आया सामने, बोला- सब गलत, मुझे फंसाया जा रहा.

हिंदू संगठन से जुड़े शैलेंद्र सिंह पवार (देवास) की सुपारी के मामले में चंदन नगर पुलिस ने शुक्रवार रात गैंगस्टर शाकीर उर्फ चाचा के शार्पशूटर इमरान उर्फ खोपरा पाक से पूछताछ की. इमरान ने दो दिन पूर्व देवास पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होकर दावा किया था कि शाकीर उससे शैलेंद्र की हत्या करवाना चाहता है.

इमरान ने शाकीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शैलेंद्र की हत्या करने के लिए दवाब बना रहा है. हालांकि उसने यह कहते हुए हत्या से इंकार कर दिया कि पूर्व में दर्ज मामलों में शाकीर ने उसकी कोई मदद नहीं की थी. यही बयान उसने देवास पुलिस के समक्ष भी दिए हैं.

इमरान ने शाकीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शैलेंद्र की हत्या करने के लिए दवाब बना रहा है. हालांकि उसने यह कहते हुए हत्या से इंकार कर दिया कि पूर्व में दर्ज मामलों में शाकीर ने उसकी कोई मदद नहीं की थी. यही बयान उसने देवास पुलिस के समक्ष भी दिए हैं.

हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार बोले- कट्टरपंथी मारना चाहते हैं

इस बारे में हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार का कहना है कि ऐसा पता चला है कि मेरे नाम की सुपारी ली गई है और यह सुपारी शाकिर चाचा के साथ रहने वाले इमरान ने ली है. इसमें अंसार अहमद, पीथमपुर का वासिम सहित कई और लोग भी हैं. पता चला है कि बाहर के लोगों को  देवास में रुकवाया गया है. पवार ने कहा कि उन्होंने सीएसपी से मुलाकात करके उन्हें इसकी जानकारी दे दी है. कट्टरपंथी हमारे समाज के नेताओं को मारना चाहते हैं. रतलाम आदि कई शहरों से इनको फंडिंग होती है.

पुलिस कर रही है जांच

इस बारे में पुलिस का कहना है कि इमरान ने इंदौर में एक आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें शैलेंद्र सिंह पवार की सुपारी लेने का उल्लेख है. आवेदन में शाकिर चाचा के सुपारी लेने की बात कही जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है. इमरान जिसका नाम बोल रहा है, वह इसका सह अपराधी है. 20 लाख रुपए एक बड़े नेता ने दिए हैं, इस बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. पूरे मामले की जांच करने के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी.

हिंदू समाज के सदस्यों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

संस्था राम-राम के सदस्यों व हिन्दू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शुक्रवार को नारेबाजी करते एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया को एक ज्ञापन सौंपा.

शूटर के अपराधियों से हैं गहरे संबंध 

टीआई के मुताबिक इन सभी बातों का सत्यापन करने के लिए इमरान को तलब किया गया था. छत्रीपुरा निवासी शाकीर सुपारी लेकर हत्या करता है और फिलहाल वह देवास जिले में सक्रिय है. उसके रतलाम, नागदा, खाचरोद, उज्जैन, मंदसौर, प्रतापगढ़ और नंबाहेडा के पेशेवर अपराधियों से गहरे संबंध हैं.

मैं खुद सीएसपी ऑफिस आया हूं

पिछले 5 दिनों से यह मामला बेहद चर्चा में है कि राम-राम संस्था के संस्थापक हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पंवार की सुपारी इंदौर के गैंगस्टर शाकिर चाचा ने ली है और सुपारी देने वाले हैं देवास नगर निगम के पूर्व सभापति अंसार हाथीवाला. यह खुलासा इंदौर के ही गुंडे तथा कभी शाकिर चाचा के साथ काम करने वाले इमरान चौहान उर्फ खोपरा पाक ने इंदौर कलेक्टर, देवास पुलिस आदि को की गई. शिकायत में किया था.

इस मामले में अब तक इमरान चौहान, अंसार हाथीवाला तथा हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पंवार अपनी बात रख चुके हैं. अब गैंगस्टर शाकिर चाचा सामने आया है. देवास में सीएसपी ऑफिस पहुंचे शाकिर चाचा ने मीडिया को बताया कि इमरान चौहान ने सब फर्जी बातें बताई हैं. यही बात बताने मैं खुद सीएसपी ऑफिस आया हूं.

दोषियों पर हो कार्रवाई : चाचा 

इमरान द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं, क्योंकि अभी वर्तमान में मैं कोई अपराध नहीं कर रहा हूं. इसके कारण यह जबरन मुझे फंसा रहा है. न तो कोई 20 लाख रुपए लिए गए हैं. यह सब गलत बात है. किसने दिए, किसको दिए ,कहां दिए? मैं तो देवास के बारे में ज्यादा जानता भी नहीं हूं. मैं हाथीवाला को भी नहीं पहचानता हूं. न कभी उनसे मिला हूं.

देवास के सिर्फ दो-तीन लोगों से मेरा मिलना जुलना है. मैंने सीएसपी साहब को उनके नाम भी बता दिए हैं। उनके बयान भी करवाए जा सकते हैं. इमरान चौहान के साथ ही एक और समीर का नाम भी सामने आ रहा है. इस बारे में शाकिर चाचा का कहना है कि समीर भी एमडी ड्रग्स का धंधा करता है और इमरान का साथी है.

वह इंदौर आजाद नगर का रहने वाला है. मुझे फंसाने की वह कोशिश कर सकता है, इसके बारे में 1 महीने पहले ही मैंने पुलिस को आवेदन दे दिए थे, जो मैंने यहां सीएसपी देवास को भी उसकी प्रति दी है. पुलिस से न्याय की उम्मीद है. हम यही चाहते हैं कि इस पूरे मामले की जांच हो और जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई की जाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News