मध्य प्रदेश
हिंदू संगठनों ने मचाया हंगामा : मिशनरी स्कूल में बच्चों के माथे से हटवाया तिलक और कलावा, स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी
Paliwalwani![हिंदू संगठनों ने मचाया हंगामा : मिशनरी स्कूल में बच्चों के माथे से हटवाया तिलक और कलावा, स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी हिंदू संगठनों ने मचाया हंगामा : मिशनरी स्कूल में बच्चों के माथे से हटवाया तिलक और कलावा, स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी](https://cdn.megaportal.in/uploads/1222/1_1671632430-hindu-organizations-create-ruckus.jpg)
बैतूल : (अमित पवार...) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाले एक हिंदू बच्चों के माथे पर लगे तिलक और हाथ में बंधे कलावा को निकलवा दिया गया। इससे नाराज छात्रों के परिजनों और हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने लिखित में माफी मांगी है।
मामला जिले के सेंट थॉमस स्कूल का है। जहां स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को कई छात्रों की कलाई से कलावा खुलवाया और माथे पर लगा टीका मिटाया गया। छात्रों ने इसकी शिकायत परिजनों से की। जिसके बाद छात्रों के परिजनों और हिंदू संगठन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन से बहस का वीडियो भी सामने आया है।
वहीं विवाद बढ़ता देख सेंट थॉमस स्कूल प्रबंधन ने लिखित में माफी मांगी है। तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ। वहीं लिखित में माफी मांगने और भविष्य में घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं करने के लिए दोनों पक्षों के राजी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।