मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में फिर हिजाब विवाद की एंट्री, हिजाब में नजर आईं बच्चियां

Paliwalwani
मध्य प्रदेश में फिर हिजाब विवाद की एंट्री, हिजाब में नजर आईं बच्चियां
मध्य प्रदेश में फिर हिजाब विवाद की एंट्री, हिजाब में नजर आईं बच्चियां

गुना :

मध्य प्रदेश में एक बार फिर हिजाब विवाद की एंट्री (Hijab controversy entry) हो गई है। गुना ज़िले में कैंट (Cantt in Guna district) के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिजाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल और सांस्कृतिक आयोजन कराने वाली टीचर को हटा दिया गया है।

वीडियो में छोटी बच्चियाँ हिजाब पहन इस्लामी गीत गाते हुए 

यह मामला गुना के कैंट इलाके में स्थित प्रिंस पब्लिक स्कूल का है। इस स्कूल में 27 सितम्बर 2023 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बाद में इसके वीडियो वायरल हुए। वीडियो में छोटी बच्चियाँ हिजाब पहन इस्लामी गीत गाते हुए और डांस करते हुए देखी जा सकती हैं।

इस डांस कार्यक्रम के दौरान बच्चियों के हावभाव नमाज पढ़ने जैसे थे। यह प्रस्तुति देने वाली सभी बच्चियाँ काफी छोटी दिख रही हैं। प्रस्तुति मंच के सामने और छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इनमें हिंदू बच्चियाँ भी शामिल हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ छोटी-छोटी छात्राएं हिजाब पहने नजर आ रही हैं। कुछ छात्राएं विशेष समुदाय की ड्रेस पहन हुए दिखाई दे रही हैं। 

सभी ने हिजाब भी पहना हुआ था। प्रस्तुति के दौरान छात्राएं नमाज पढ़ने जैसे पोज में भी दिखाई दे रही थीं। उनके सामने स्कूल के दूसरे छात्र भी मौजूद हैं। इस वीडियो पर एबीवीपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जानकारी मिलते ही अभाविप के कार्यकर्ता कैंट स्थित स्कूल में पहुंच गए और धरना देते हुए प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली। हालांकि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कब आयोजित किया गया था, इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन वीडियो को देखकर छात्र संगठन उग्र हुआ है।

हिन्दू संगठनों ने प्रश्न उठाया 

स्कूल प्रशासन ने कार्यक्रम को आयोजित करने वाली शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक को हटा दिया है। स्कूल में विरोध के लिए पहुँचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं अन्य हिन्दू संगठनों ने प्रश्न उठाया कि हाल ही में गणेश चतुर्थी हुई, तब कोई ऐसा कार्यक्रम क्यों नहीं करवाया गया था।

यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जहाँ हिन्दू बालिकाओं को दूसरे धर्म के रीति रिवाजों को मानने के लिए कहा गया हो। इससे पहले इसी साल मध्य प्रदेश के ही दमोह से ही ‘गंगा जमुना स्कूल‘ में हिन्दू बालिकाओं को नमाज पढ़ाने, धर्म परिवर्तन और नमाज पढ़ाने की खबर सामने आई थी।

इस मामले पर आफी बवाल हुआ था और स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ ही कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इस मामले में स्कूल की मान्यता निलंबित करके मध्य प्रदेश सरकार ने काफी कड़ी कार्रवाई की थी।

  • वायरल वीडियो का हिस्सा जहाँ बच्चियां हिजाब पहने देखी जा सकती हैं। (चित्र साभार: ओर्गनाइजर)
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News