मध्य प्रदेश

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब रोज चलेगी

sunil paliwal-Anil Bagora
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब रोज चलेगी
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब रोज चलेगी

शिवपुरी.

ग्वालियर चंबल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग इस बार नवरात्रि में पूरी हुई। क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि ग्वालियर से भोपाल (Bhopal) तक जाने वाली इंटरसिटी (Intercity) जो वर्तमान में हफ्ते में सिर्फ पांच दिन चलती है उसको प्रतिदिन चलाया जाए।

इस मांग का संज्ञान लेते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिख ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को प्रतिदिन चलाने की मांग की थी। उन्होंने जुलाई 2024 में पत्र लिखा था और कुछ महीनों के अंदर अंदर ही इस मांग को रेल मंत्रालय एवं मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर भोपाल ट्रेन को हफ्ते में सातों दिन चलाने की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया।

यह गाड़ी अब अब प्रतिदिन चलेगी

अब तक ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12198/97) केवल पांच दिन ही संचालित होती थी, सिंधिया के प्रयासों से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी गई है। अब ग्वालियर चंबल के यात्री प्रतिदिन भोपाल तक की सुगम यात्रा कर सकेंगे। इस फैसले से ग्वालियर- चंबल शत के निवासियों को सीधे भोपाल के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, अधिक यात्रा विकल्प और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सिंधिया ने अपने X पर किया केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर भोपाल ट्रेन को हफ्ते में सातों दिन चलाने की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News