मध्य प्रदेश
बकरे की बलि देने जा रहे परिवार हादसे का शिकार : दर्दनाक हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत
paliwalwani
जबलपुर.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां गुरुवार दोपहर एक तेज़ रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. कार में सवार सभी लोग एक धार्मिक अनुष्ठान के तहत पास के देवता को बकरे की प्रतीकात्मक बली देने जा रहे थे. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार धार्मिक अनुष्ठान के लिए बकरे की बलि देने जा रहा था, लेकिन इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हैरानी की बात यह रही कि कार में मौजूद बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा चरगवां थाना क्षेत्र में हुआ. सभी लोग एक धार्मिक मान्यता के चलते पास के गांव में बकरे की बलि देने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया. कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चार शवों को बाहर निकाला गया, जबकि दो घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि हादसे की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयान के बाद ही हो पाएगा. इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण भी इस बात से हैरान हैं कि बलि के लिए ले जाए जा रहे बकरे को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन जिन लोगों ने उसे ले जाया, वो खुद जान से हाथ धो बैठे. लोग इसे ईश्वरीय लीला मान रहे हैं और तरह-तरह की चर्चाएं भी गांव में चल रही हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी या लापरवाही तो हादसे की वजह नहीं बनी.
चौकीताल गांव के निवासी हैं मरने वाले लोग
चारों मृतक चौकीताल गांव के निवासी हैं. मृतकों की पहचान किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (35) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान मनोज प्रताप (35) और जितेंद्र पटेल लोधी (36) के रूप में हुई है, जो चौकीताल के ही रहने वाले हैं. थाना प्रभारी पुष्टि करते हुए कहा, "मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." जिस पुल पर दुर्घटना हुई वह जबलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है.