मध्य प्रदेश
गौरी घाट मैं रोज श्याम महा आरती के समय में लगता है नर्मदा भक्तों का सैलाब
Paliwalwani
जबलपुर :
गौरी घाट मां नर्मदा की कृपा से आज शाम 7ः30 बजे दिन गुरुवार को महाआरती में राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
जिला प्रभारी सोमेश पाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया की ये हम सब का सौभाग्य हैं, आज माननीय संजय भाटिया जी के साथ महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
समाजसेवी संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया की रोज शाम 7ः30 बजे मां नर्मदा की आरती श्रद्धा के साथ सभी नर्मदा भक्तगण मिलकर करते हैं. जिसमें जबलपुर के पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, जो पूरी व्यवस्था को संभालते हैं. समाजसेवी संजय भाटिया ने मां नर्मदा से प्रार्थना करते हुए कहा संस्कारधानी जबलपुर वासियों पर मां आपकी कृपा बनी रह.े सभी स्वस्थ रहें...मस्त रहें और जीवन का आनंद लेते रहे. वही नर्मदा भक्तों ने मां नर्मदा को स्वच्छ एवं साफ रखने का भी संकल्प लिया.