मध्य प्रदेश

4 जुलाई को बागेश्वर धाम ना आएं, घर से ही करें आराधना : धीरेंद्र शास्त्री ने की भक्तों से अपील

paliwalwani
4 जुलाई को बागेश्वर धाम ना आएं, घर से ही करें आराधना : धीरेंद्र शास्त्री ने की भक्तों से अपील
4 जुलाई को बागेश्वर धाम ना आएं, घर से ही करें आराधना : धीरेंद्र शास्त्री ने की भक्तों से अपील

छतरपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच, बागेश्वर धाम सरकार ने अत्यधिक भीड़ होने के कारण भक्तों से खास अपील की है. उन्होंने भक्तों से अनुरोध करते हुए कहा कि घर से ही आराधना करें और बागेश्वर धाम ना आएं.

दरअसल, 4 जुलाई 2024 को बागेश्वर धाम में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना था. कार्यक्रम की तैयारियां भी हो चुकी थीं लेकिन हाथरस हादसे से सबके लेते हुए भक्तों से घर से ही आराधना करने की अपील की गई है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिये कहा, ‘अत्यधिक भीड़ होने के कारण पूज्य सरकार ने आप सभी से अनुरोध किया है कि घर से ही अभी कुछ दिनों तक बालाजी सरकार की आराधना करें. किसी तरीके की होनी-अनहोनी ना हो जाए इसी लिए पूज्य सरकार ने सभी जनता को सचेत किया है आज अथाह भीड़ धाम पर आयी थी.’

बागेश्वर धाम से जितने लोग जुड़े हैं, वो हमारे आत्मीयजन हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘बागेश्वर धाम से जितने लोग जुड़े हैं, वो हमारे आत्मीयजन हैं. 4 जुलाई 2024 को दूर-दूर से लोग बागेशर धाम आ रहे हैं. खूब व्यापक व्यवस्था हमने की थी लेकिन 1 जुलाई 2024 से ही जनसमुदाय में अपार भीड़ पहुंच गई है. आप लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो जहां है, वहीं से उत्सव मनाएं. आगामी गुरु पूर्णिमा को 21 जुलाई 2024 को हम और व्यापक मैदान की व्यवस्था करेंगे और आप लोगों के स्वागत का इंतजार करेंगे. गुरु पूर्णिमा उत्सव आप मिलकर मनाएंगे और बागेश्वर बालाजी के दर्शन भी करेंगे.

4 जुलाई 2024 को प्रियजन अपने घर से ही उत्सव मनाएं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा वीडियो का सार बताने का यह है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण 4 जुलाई 2024 को प्रियजन अपने घर से ही उत्सव मनाएं. बागेश्वर धाम में जो व्यवस्थाएं की गई थीं, उनके बारे में तो अब पूछिए मत. यूट्यूब पर बागेश्वर धाम की फोटो देख लें. हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कोई पीड़ा ना हो. आप गुरु पूर्णिमा की तैयारी करें, हम योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था करेंगे. आप अभी से मोबाइल से शुभकामनाएं भेज दें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News