मध्य प्रदेश

महिला से दबंग ने की बदसलूकी, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट : सीएम हेल्पलाइन पर करना भारी

Paliwalwani
महिला से दबंग ने की बदसलूकी, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट : सीएम हेल्पलाइन पर करना भारी
महिला से दबंग ने की बदसलूकी, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट : सीएम हेल्पलाइन पर करना भारी

रवि रायकवार, दतिया

भांडेर : दतिया के भांडेर क्षेत्र में एक फरियादी को गुंडे और पुलिस की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करना भारी पड़ रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गुंडे और पुलिस उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहे हैं, जिससे वह परेशान हैं।

दरअसल, भांडेर तहसील के शुक्लहारी गांव के दशरथ वंशकार का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ गांव के ही एक गुंडे ने बदसलूकी की। वह भांडेर थाने में आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद वह एसपी से लेकर कलेक्टर तक से इसकी शिकायत की, फिर भी किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की। हार कर उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी, अब गुंडा और पुलिस दोनों ही शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। वह दो दिन से एसपी ऑफिस के बाहर डेरा डाला हुआ है।

शिकायतकर्ता दशरथ वंशकार का कहना है कि आरोपी ने उसके घर आकर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। एक तरफ गुंडा परेशान कर रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस। इसलिए मैं गांव छोड़कर दतिया में पड़ा हूं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास शिकायत लेकर आया था। हमने कार्रवाई के लिए लिख दिया है।

बता दें कि दतिया में अक्सर गरीब परेशान पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाते मिल जाएंगे, क्योंकि थानों में सुनवाई हो नहीं रही है और पुलिस अधिकारियों का रवैया और भी ज्यादा खराब है या तो अधिकारी ऑफिस में मिलते नहीं है और मिल भी जाएं तो सुनते नहीं हैं, लिहाजा दशरथ जैसे गरीब परेशान होते रहते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News