मध्य प्रदेश
OBC आरक्षण पर कांग्रेस का हंगामा, CM ने कमलनाथ पर लगाया आरोप
Paliwalwaniआदिवासी दिवस पर आदिवासियों से जुड़ा मुद्दा उठाने के बाद मप्र में विपक्ष ने आज विधानसभा में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा खडा कर दिया. कांग्रेस के विधायक काला ऐप्रेन पहनकर विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण देने की मांग की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे कांग्रेस की समाज को तोड़ने की साजिश बताया.
कांग्रेस का कहना है सरकार को पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का फैसला करना चाहिए और कोर्ट में मजबूती के साथ अपना पक्ष रखना चाहिए. अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस विधायक काला एप्रेन पहनकर विधानसभा में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. वहीं ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस समाज को तोड़ने का काम रही है.
उसने कल आदिवासियों के मुद्दे पर और आज अनुसूचित जाति के मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश की. कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश और पाखंड कर रही है. शिवराज ने कहा कि 27 फीसद आरक्षण की मांग लेकर आज कांग्रेस विधायक सदन में काला एप्रेन पहनकर आए, यह सदन का अपमान है. नेता प्रतिपक्ष को इस पर जवाब देना चाहिए. कमलनाथ सरकार ने आरक्षण के नाम पर पिछड़े वर्ग को धोखा दिया है. पिछड़े वर्ग की पीठ में छुरा घोंपा है.
सीएम शिवराज ने याद दिलाया कि कमलनाथ सरकार 2019 में 14 से 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान लेकर आयी थी. इस पर 10 तारीख को कोर्ट में याचिका लगी और 19 तारीख को कोर्ट ने उस पर स्टे कर दिया. कमलनाथ को जवाब देना होगा कि 27 फीसद आरक्षण बरकरार करने के लिए 10 से 19 तारीख तक सरकार ने क्या किया. जब याचिका दाखिल हुई तो इसके रोकने के लिए क्या कदम उठाए. पूरी सरकार आंख पर पट्टी बांधकर बैठी रही. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने पाखंड किया है, लेकिन बीजेपी सरकार पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.