मध्य प्रदेश

भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के भतीजे ने एक दूसरे को पीटा

Paliwalwani
भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के भतीजे ने एक दूसरे को पीटा
भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के भतीजे ने एक दूसरे को पीटा

कटनी : रेलवे स्टेशन में आज उस समय हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई जब भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामरतन पायल और पार्टी के ही पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार के भतीजे और जिला भाजपा के पूर्व पदाधिकारी अर्पित पोद्दार के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की नौबत हाथापाई से होती हुई मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों ओर से एक दूसरे को तमाचे रसीद किये गए। 

ये है मामला : बताया जाता है कि आज भाजपा  के लोग कटनी से गुजरने वाली उधना रीवा साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल चाहते थे कि झंडी दिखाने का श्रेय केवल उनके खाते में दर्ज हो, जबकि एक झंडी अर्पित पोद्दार के हाथ मे भी थी, इसे देखकर पायल भड़क गए और झंडी हटाने के लिए कहने लगे। अर्पित पोद्दार से इस दौरान उन्होंने गलत लहजे में बात की जिससे अर्पित को गुस्सा आ गया और उन्होंने जिलाध्यक्ष से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल न करने के लिए कहा। पूर्व विधायक के भतीजे की इस बात से पायल और अधिक कुपित हो गए तथा हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने अर्पित से मारपीट शुरू कर दी। बताया जाता है कि जवाब में अर्पित ने भी जिलाध्यक्ष पर तमाचे रसीद कर दिए। बाद में अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष के निष्काशन का पार्टी के पास कोई रिकार्ड मौजूद नही। बल्कि अर्पित पोद्दार इसके पहले की जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News