मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खण्डवा पत्रकार संघ का स्नेह मिलन समारोह संपन्न
Paliwalwaniखण्डवा : मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खण्डवा पत्रकार संघ कोविड संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पीड़ित, बेसहारा, दिव्यांग और जरूरतों मंदो की लगातार निःस्वार्थ सेवा करता चला आ रहा है . उनका यह कार्य सराहनीय होने के साथ ही अनुकरणीय भी है. माणिक्य स्मारक वाचनालय की पूरी टीम पत्रकार साथियों के कंधे से कंधा मिलाकर सकारात्मक सेवा करने के लिए हरदम तैयार है. यह बात माणिक्य स्मारक वाचनालय के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश पालीवाल ने कही. शनिवार को नववर्ष पर पत्रकारों के स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. वरिष्ठ नेता दिनेश पालीवाल ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि माणिक्य स्मारक वाचनालय का हाल पत्रकारों द्वारा आयोजित होने वाले सकारात्मक कार्यक्रमो के लिए उपलब्ध रहेगा. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी के माध्यम से संदेश दिया कि सकारात्मक सोच के साथ कुछ करने का जज्बा हो तो सफलता खुद आपके कदम चूमती है. पत्रिका खण्डवा के राहुल सिंह सेंगर ने कहा कि आज के दौर में केवल पत्रकारिता करते हुए जीवन यापन करने बड़ा मुश्किल कार्य है. पत्रकार साथी पत्रकारिता के साथ ही अर्थोपाजर्न करने वाले काम भी करें, जिससे कि उनको आर्थिक मजबूती मिल सके. इसके लिए वे पत्रकार साथियों का मार्गदर्शन और सहयोग करने के लिए तैयार है.
मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खण्डवा पत्रकार संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज कुमार लाड़ ने कोरोना काल के दौरान तथा उसके बाद के संघ द्वारा किए जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने स्नेह भोज के सफल आयोजन के लिए पत्रकार साथी दीपक चवरे, राजेश तेजी, श्री पराशर और गणेश भावसार को हार्दिक बधाई दी. मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खण्डवा पत्रकार संघ के संरक्षक संजय चौबे ने पत्रकार साथियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनसे ’मैं ’ को छोड़कर ’हम ’ के मंत्र पर कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने सभी अतिथियों व उपस्थित साथियों का आभार माना.