मध्य प्रदेश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर हादसा, चार पुलिसकर्मी घायल : जूनियर डॉक्टर के खिलाफ होगा मामला दर्ज
Anil Bagoraजबलपुर :
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जबलपुर:, गाड़ी बैक करते समय चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर के लापरवाही पूर्वक गाड़ी बैक करने से यह हादसा हुआ। इसमें तीन पुलिसकर्मी और एक थाना प्रभारी घायल हुए हैं।
जाने वाले रूट पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर जाने वाले रूट पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी थीं। गाड़ियों को मेडिकल हॉस्टल के पास अलग कराते समय ये हादसा हुआ। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बड्डा दादा मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा प्रस्तावित है।
बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मी सभा स्थल के आसपास खड़ी गाड़ियों को अलग करवा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। घायल पुलिसकर्मियों का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होगा।