मध्य प्रदेश
संत शिरोमणि रविदास की पादुकाओं का पूजन कर उतारी आरती
Paliwalwaniजबलपुर :
राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया विवेकानंद मंडल ने चेरीताल में भव्य स्वागत किया गया.
मन चंगा तो कठौती में गंगा के उपदेश को जन जन तक पहुंचाने वाले संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज के सागर में बनने वाले विशाल मंदिर के पूर्व समरसता यात्रा का भव्य स्वागत विवेकानंद मंडल ने चेरीताल दमोह नाका में किया गया. इस अवसर पर रविदास महाराज की पालकी पर पुष्प वर्षा कर, पादुकाओं का विधिवत पूजन अर्चन कर आरती पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर, सोनिया रंजीत सिंह, अंशुल राधवेन्द्र यादव, अध्यक्ष योगेश बिलोहा, नरेंद्र खरे, राहुल बेन, प्रशांत महानूर, शैलेश पटेल, आशीष चौधरी, अशोक चौधरी, शंकर नेता, प्रकाश चौधरी, ब्रजेश नेमा, धर्मेंद्र अहिरवार रविदास मातृ शक्ति मंडल की मीना चौधरी, पूजा चौधरी, सुहागा बाई, सोमवती, शशि सहित संदीप व्यास, बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवा शक्ति उपस्थित रहीं.