नौकरी
झारखंड : 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका
PaliwalwaniJSSC Recruitment 2022, jssc.nic.in, सरकारी नौकरी : अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का अवसर तलाश रहे हैं तो यह जॉब खासतौर पर आपके लिए ही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है (10th Pass Jobs). इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं को jssc.nic.in पर अप्लाई करना होगा.
झारखंड सरकार के उद्योग विभाग में कीटपालक एवं समकक्ष और कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के कुल 455 पदों पर भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
पदों की संख्या – 455
- आवेदन प्रकिया शुरू होने की तारीख – 11 सितंबर 2022
- कब तक करें आवेदन – 10 अक्टूबर 2022
कहां करें अप्लाई – jssc.nic.in
JSSC Recruitment 2022 के लिए जानें जरूरी योग्यता
झारखंड SSC द्वारा जारी JMLCCE 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और 1 अगस्त 2022 को 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
JSSC Recruitment 2022 के लिए चयन कैसे होगा?
उम्मीदवारों का चयन OMR बेस्ड परीक्षा के जरिए किया जाएगा (JSSC Exam Pattern). पहले चरण की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. हर सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेगा. प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में होंगे. फिर मुख्य परीक्षा में 2-2 घंटे के 3 पेपर होंगे. पेपर 1 हिंदी, पेपर 2 क्षेत्रीय भाषा और पेपर 3 जीएस, झारखंड जीके, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान का होगा.