नौकरी
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: राज्य में होने वाला है रोजगार मेले का आयोजन, सैकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी
PushplataRojgar Mela: देश में कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस रोजगार मेले में अलग-अलग जगहें और सेक्टर की कंपनियां कई पदों पर वैकेंसी लेकर आती हैं. अगर आप भी नौकरी की तालश में हैं तो आपके लिए (Rojgar Mela) ये काम की खबर है. बता दें Rojgar Mela 14 अक्टूबर को प्रयागराज आयोजित होने वाला है.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से नैनी स्थित आईटीआई (Rojgar Mela) कॉलेज में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में आपको भाग लेने के लिए संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
500 युवाओं को मिलेगा रोजगार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के मेला सहायक मारूप अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भी नैनी, झूंसी के अंदावा और जसरा में रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है. गांव के युवाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए अब शहर से 6 किलोमीटर दूर रोजगार मेला आयोजित कराया जा रहा है.
इस रोजगार मेले के अंतर्गत 500 अभ्यर्थियों को नौकरी (Employment fair) मिलेगी. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की डस्की स्टैलिन प्रा.लि., हिन्डालको लिमिटेड(विजन इण्डिया), अमास स्किल वेंचर्स प्रा.लि., मेराकी वेंचर्स प्रा.लि. आदि कंपनियां शामिल होंगी.