जयपुर
जयपुर परिक्रमा : पालीवाल समाज के श्री श्यामसुंदर पालीवाल सहित राजस्थान की 2 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान
Sunil Paliwal-Anil Bagoraजयपुर । गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली राजस्थान की तीन प्रमुख हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इनमें बेटी बचाओ-पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों से देशभर में अपनी विशिष्ठ पहचान बना चुके पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी राजसमंद के समाजसेवक श्री श्याम सुंदर पालीवाल समेत मशहूर लोकगायक और सिंधी सारंगी महारथी लाखा खान और पाली के साहित्यिक सफर के राही श्री अर्जुनसिंह शेखावत शामिल हैं। पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने गए यह सभी लोग जमीनी स्तर पर काम करने वाले हैं, उन्होने राजस्थान की पहचान पुरे वर्ल्ड में बनाई। पर्यावरण संरक्षण के लिए राजसमंद के समाजसेवक, निर्मल गांव पिपलांत्री के पूर्व सरपंच श्री श्यामसुंदर पालीवाल को पद्मश्री केन्द्र सरकार की ओर से पद्मश्री से नवाजा जाएगा।
● बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान : उल्लेखनीय है कि श्री श्याम सुंदर पालीवाल को राजसमंद जिले के निर्मल ग्राम पिपलांत्री में जलग्रहण व पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न परियोजनाओं, नवाचारों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। श्री श्याम सुंदर पालीवाल की ’कौन बनेगा करोड़पति’ में भी सराहना हो चुकी है। पिपलांत्री गांव को देखने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं। भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक श्री अभिताभ बच्चन भी श्री श्यामसुंदर पालीवाल के कार्य की सराहना कर चुके हैं। श्री श्यामसुंदर पालीवाल ने ग्रामीणों के सहयोग से सरपंच रहते हुए जलग्रहण और पर्यावरण की योजनाओं में जनसहयोग से पूरे इलाके में हजारों पेड़ लगवाने का काम भी किया है। यहां हर बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाने का रिवाज शुरू किया। दरसअल श्री श्यामसुंदर जी पालीवाल को अब तक 3000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुकें है। पालीवाल वाणी के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से सरपंच रहते हुए जलग्रहण और पर्यावरण की योजनाओं में जनसहयोग से पूरे इलाके में हजारों पेड़ लगवाने का काम भी किया है। यहां हर बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाने का रिवाज शुरू किया, गांव में इतनी साफ-सफाई रहने लगी कि 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति ने पिपलांत्री को स्वच्छ ग्राम पंचायत के पुरस्कार से सम्मानित किया.
● 6000 की आबादी वाला यह गांव एकता की मिसाल : वर्ष 2005 से. इस साल पंचायती चुनाव में गांव के ही एक नौजवान श्री श्यामसुंदर पालीवाल गांव के सरपंच चुने गए राजस्थान के राजसमंद जिले की एक पंचायत है, पिपलांत्री. लगभग 6000 की आबादी वाला यह गांव की कामयाबी की कहानी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गर्व के साथ सुनाई जाती है। गांव में एकता की मिसाल का यह आलम है कि आज इस गांव में हर हाथ को काम है और हर बेटी के लिए एक एफडी यानी फिक्स डिपोजिट.राजसमंद से करीब 15 किलोमीटर दूर बसा पिपलांत्री गांव देश ही नहीं दुनिया के लिए एक निर्मल ग्राम, स्वजल ग्राम, आदर्श ग्राम और अब पर्यटक ग्राम बन गया है। उन्होंने गांव की खाली पड़ी जमीन पर आंवला और एलोवीरा लगाने का काम किया। इस समय गांव में 26,400 आंवले के पेड़ हैं। पंचायत की जमीन पर सैकडो़ं बीघा में एलोवीरा लगवाया। श्री श्यामसुंदर जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी के संपादक श्री सुनील पालीवाल से दुरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि पिपलांत्री को बदलने की शुरुआत हमने सन 2005 से की। यहां बेटियों के जन्म पर पूरे गांव में खुशियां मनाई जाती है, और उस बेटी के नाम पर 111 पौधे लगाए जाते हैं। पिपलांत्री की कामयाबी को देखकर राजस्थान सरकार ने राज्य की 200 से अधिक पंचायतों को पिपलांत्री की तर्ज पर विकसित करने की योजना चलाई है। आज जहां श्री श्यामसुंदर जी पालीवाल ने देश भर में पालीवाल समाज को गौरवान्ति करने का काम किया वो हमारे लिए एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरे है। आपकी इस सफलता के पीछे आपकी अपनी बेटी का दर्द भी छिपा हुआ है। जो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी पूण्य आत्मा से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पालीवाल समाज का नाम रोशन जरूर हो रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण जोशी इंदौर के दामाद श्री श्याम सुंदरजी पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती अनिता पालीवाल भी सरपंच के पदचिन्हों पर चलकर माँ अहिल्या की नगरी इंदौर को भी धन्य कर रही हैं। वही दैनिक भास्तकर से श्री दिनेश जोशी, सिटी ब्लास्ट के प्रथम जोशी पत्रकार के बहनोई है। इस उपलब्धि पर पालीवाल समाज एवं पालीवाल वाणी समुह परिवार में हर्ष की लहर छाई हुई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406