जयपुर
राजस्थान में राज्य के 6 नवगठित नगर निगमों के चुनाव दो चरणों में होगे
M. Ajnabee-Kishan Paliwal● 560 वार्डों में दो चरणों 29 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को मतदान 3 नवंबर को होगी मतगणना
जयपुर । (सीताराम गर्ग...) राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने आज राज्य के छह नवगठित नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने आज बताया कि जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा (दक्षिण) के सभी 560 वार्डों में दो चरणों 29 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को मतदान होगा। तीन नवम्बर को मतगणना करवाई जाएगी, जबकि महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप महापौर का चुनाव 11 नवम्बर को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदस्य पद के लिए 14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 19 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 20 अक्टूबर करवाई जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है। चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा, जबकि मतदान 29 अक्टूबर एवं एक नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना तीन नवम्बर को सुबह नौ बजे से शुरु होगी।मेहरा ने बताया कि महापौर पद के लिए चार नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि पांच नवंबर होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा छह नवम्बर और नाम वापसी की तिथि सात नवंबर होगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा। मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी। उपमहापौर के लिए नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण पूर्वान्ह 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूर्वान्ह 11.30 बजे से, नाम वापसी अपराह्न दो बजे तक और आवश्यकता होने पर मतदान अपराह्न 2.30 बजे से पांच बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।मेहरा ने बताया कि सभी निगमों को मिलाकर कुल 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इनमें 18 लाख 76 हजार 195 पुरुष, 17 लाख 21 हजार 637 महिला एवं 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं जहां 12 लाख 28 हजार 754 मतदाता हैं जबकि जयपुर हैरिटेज में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि जोधपुर में जोधपुर (उत्तर) निगम में कुल 3 लाख 87 हजार 794 मतदाता हैं जबकि जोधपुर दक्षिण में 3 लाख 39 हजार 537 मतदाता हैं। इसी तरह कोटा शहर के कोटा उत्तर नगर निगम में कुल 3 लाख 32 हजार 655 मतदाता और कोटा दक्षिण में कुल 3 लाख 76 हजार 326 मतदाता अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406