जयपुर

पायलट और गहलोत के बीच चल रही जंग के दौरान आई खुब सुरत तस्वीर नजर

Paliwalwani
पायलट और गहलोत के बीच चल रही जंग के दौरान आई खुब सुरत तस्वीर नजर
पायलट और गहलोत के बीच चल रही जंग के दौरान आई खुब सुरत तस्वीर नजर

जयपुर :

पूर्व उपमुख्यंत्री सचिन पायलट के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए पोस्टर के बाद राजस्थान के राजनैतिक गलियारों में नई चर्चाएं शुरू हो गई है। हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहा सियासी युद्ध एक बार फिर थम गया है। क्या दोनों के बीच सुलह हो गई है। ऐसे सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं क्योंकि पायलट के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए पोस्टर में अशोक गहलोत की फोटो छापी गई है। 17 अप्रेल को सचिन पायलट शाहपुरा और झुंझुनूं के खेतड़ी दौरे पर रहेंगे।

इन कार्यक्रमों की सूचना का पोस्टर शेयर किया गया है । इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा की तस्वीरें भी लगाई गई है।

भ्रष्टाचार के कई मुद्दे पायलट ने उठाए और अशोक गहलोत पर सीधा सियासी हमला किया। इससे पहले भी पायलट और गहलोत के बीच चल रही जंग दो बार सड़कों पर आ चुकी है। जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन पूरा करने के बाद पायलट दिल्ली चले गए। अब अपने प्रस्ताविक कार्यक्रम में गहलोत के पोस्टर लगाने से लोग चर्चा करने लगे हैं कि क्या दोनों के बीच एक बार फिर सुलह हो गई है। हालांकि इस मामले पर फिलहाल आलाकमान ने कोई फैसला नहीं लिया है।

फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News