निवेश
मोबाइल चोरी होने पर बैंक खाते से यूपीआई पेमेंट को करें बंद : नहीं होगी पैसों की टेंशन
Paliwalwaniआजकल के वक्त में मोबाइल फोन (Mobile Phone) बेहद जरूरी हो गया है. इसके बिना रोजमर्रा के काम को निपटाना भी मुश्किल हो जाता है. यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payment Interface) हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हो चुका है. यूपीआई के जरिए लोग घर बैठे केवल मोबाइल नंबर के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं. हाल ही यूपीआई इंटरनेशनल (UPI International) हो गया है. भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के लिंक के बाद अब लोग केवल मोबाइल नंबर के जरिए भारत से सिंगापुर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाए तो ऐसे में उसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मोबाइल चोरी होने पर बैंक खाते से यूपीआई पेमेंट को करें बंद
डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का लाभ उठाने के साथ ही इससे जुड़ी सावधानियों का ध्यान रखना भी यूजर्स की ही जिम्मेदारी है. ऐसे में अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है तो ऐसे में बैंक खाते से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को बंद करना बहुत आवश्यक है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो एक झटके में आपका खाता खाली हो सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे बैंक खाते से यूपीआई को निष्क्रिय करने का क्या प्रोसेस है.
किस तरह अपने बैंक खाते से यूपीआई को करें डीएक्टिवेट
1. अगर आप अपने बैंक खाते पर यूपीआई को बंद (UPI Deactivate) करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर न करें.
2. यूपीआई पेमेंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके अपने सिम को ब्लॉक (SIM Block) करवा दें. इससे मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से जुड़ा कोई भी मैसेज या ओटीपी गलत हाथों में नहीं लग पाएगा.
3. इसके बाद अपने बैंक खाते से यूपीआई को ब्लॉक करने के लिए आप अपने यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (PhonePe) , अमेजन पे (Amazon Pay) आदि को कॉल करके तत्काल यूपीआई सर्विस को बंद करने की रिक्वेस्ट करें.
4. इसके बाद तुरंत अपने मोबाइल चोरी होने की एफआईआर दर्ज (FIR) करवाएं. इससे आप अपने मोबाइल के गलत इस्तेमाल को रोक पाएंगे.
5. इसके साथ ही बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) को भी तत्काल बंद करवा दें.