निवेश
Punjab National Bank कर रहा चेक पेमेंट के नियम में बड़े बदलाव : अप्रैल 2022 के महीने से
Paliwalwaniपंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. अगर आप भी पीएनबी (PNB) के खाताधारक हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ने ग्राहकों को यह जानकारी दी है कि 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. बैंक 4 अप्रैल 2022 से अपने यहां पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) का नियम लागू करने जा रहा है.
इस नियम के अनुसार 4 अप्रैल 2022 के बाद से पेमेंट के लिए चेक (Cheque Payment) जारी करते समय उसका वेरिफिकेशन (Verification) अनिवार्य रूप से किया जाएगा. बिना वेरिफिकेशन चेक को पास नहीं किया जाएगा और यह वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 फरवरी 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम के नियम को अपने बैंक में लागू कर दिया है.
क्या होता है पॉजिटिव पे सिस्टम नियम?
पिछले कुछ सालों में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. इस कारण बैंक लगातार अपने नियमों में बदलाव कर रहे हैं जिससे जालसाजी से ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखा जा सके. पॉजिटिव पे सिस्टम भी एक तरह का जालसाजी पकड़ने का टूल है जिसके द्वारा चेक पेमेंट करते समय सारी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा. अब किसी को पीएनबी का चेक जारी करते समय आपको इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), एटीएम (ATM) या मोबाइल बैंकिंग आदि के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर कुल अमाउंट आदि की जानकारी भी देनी होगी. इस सभी जानकारी से जल्द से जल्द चेक क्लियर होगा. इसके साथ ही फ्रॉड होने की संभावना भी कम हो जाएगी.
बैंक ने दी ग्राहकों को इसकी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने पॉजिटिव पे सिस्टम (PNB Positive Pay System) की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. बैंक ने बताया है कि इस सिस्टम को 4 अप्रैल 2022 से अनिवार्य कर दिया जाएगा. अगर कोई भी व्यक्ति 10 लाख से ऊपर के अकाउंट का चेक जारी करता है तो उसके चेक को पास करने के लिए PPS कंफॉर्मेशन बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.