निवेश

लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का ऑलकार्गो समूह को कारोबार में सालाना 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

Paliwalwani
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का ऑलकार्गो समूह को कारोबार में सालाना 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का ऑलकार्गो समूह को कारोबार में सालाना 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

मुंबई : (भाषा) लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का ऑलकार्गो समूह अपनी कारोबारी संभावनाओं को लेकर आशावादी है और उसे सालाना वृद्धि औसतन 15 फीसदी रहने का अनुमान है. ऑलकार्गो के चेयरमैन शशि किरण शेट्टी ने यह संभावना जताते हुए कहा है कि कंपनी अगले तीन-चार साल में वैश्विक लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की शीर्ष दस कंपनियों में शुमार होने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 

कंपनी ने हाल ही में निवेशकों के समक्ष अपने प्रस्तुतिकरण में कहा है कि वर्ष 2026 तक कारोबार का आकार बढ़ाकर 25,000 से 30,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 20,000-25,000 करोड़ रुपये का राजस्व अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति कारोबार से और 2,700-3,500 करोड़ रुपये कंपनी के एक्सप्रेस और अनुबंध लॉजिस्टिक्स क्षेत्र से पाने की योजना बनाई गई है.

शेट्टी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा आगामी वर्षों में कारोबारी संभावनाओं को लेकर हम आशावादी हैं. इन कारोबार में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. आज हम विश्व की शीर्ष 20 लॉजिस्टिक्स कंपनियों में शामिल हैं और आगामी तीन से चार वर्षों में शीर्ष 10 में आ सकते हैं. उन्होंने कहा हम सालाना 15 फीसदी की दर से वृद्धि करना चाहते हैं, बल्कि वृद्धि दर इससे भी अधिक हो सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News