निवेश

EPFO Nominee : अभी तक 50 लाख सदस्यों ने ई-नॉमिनी फाइल किया, इससे होते हैं कई फायदे, जानिए कैसे होता है प्रोसेस

Paliwalwani
EPFO Nominee : अभी तक 50 लाख सदस्यों ने ई-नॉमिनी फाइल किया, इससे होते हैं कई फायदे, जानिए कैसे होता है प्रोसेस
EPFO Nominee : अभी तक 50 लाख सदस्यों ने ई-नॉमिनी फाइल किया, इससे होते हैं कई फायदे, जानिए कैसे होता है प्रोसेस

 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को ई-नॉमिनी फाइल करने की सुविधा दे रहा है। ईपीएफओ के ट्विट के अनुसार अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 50 लाख से ज्यादा सदस्यों ने ईपीएफओ पोर्टल पर ई-नॉमिनी फाइल कर दिया है। आपको बता दें ईपीएफओ ने ई-नॉमिनी फाइल करने के लिए पहले 31 दिसंबर 2021 आखिरी तारीख घोषित की थी। लेकिन तय समय तक सभी के ई-नॉमिनी फाइल नहीं होने की वजह से ईपीएफओ ने इसे आगे बढ़ा दिया और अभी तक आखिरी तारीख का ऐलान नहीं किया है। अगर आपने ई-नॉमिनी फाइल नहीं किया है तो आपको जल्द ही इसे पूरा करना चाहिए। क्योंकि ईपीएफओ पर ई-नॉमिनी फाइल करने से कई फायदे और नुकसान भी हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

EPFO ई-नॉमिनी फाइल करने का फायदा – पर ई-नॉमिनी फाइल करने से आपको कई फायदे होते हैं। इसमें सबसे बड़ा फायदा होता है कि, अगर पीएफ खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को EDLI स्कीम के तरत बीमा की राशि मिलती है और पीएफ अकाउंट में जमा फंड मिलता है। अगर ईपीएफओ अकाउंट में नॉमिनी फाइल नहीं होगा तो कानून वारिसों को बीमा राशि और फंड का बराबर शेयर दिया जाता है।

EDLI स्कीम में मिलता है 7 लाख का इंश्योरेंस कवर – एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) कहा जाता है। इस स्कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर का भुगतान किया जाता है। ऐसे में जो कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। उनको 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलता है।

EPFO ई-नॉमिनी फाइल नहीं करने का नुकसान – अगर पर आप ई-नॉमिनी फाइल नहीं करेंगे तो आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा पीएफ अकाउंट से विथड्रॉल भी नहीं हो सकेगा। वहीं ईपीएफओ अकाउंट में ई-नॉमिनी फाइल नहीं करने से आपका पीएफ अंशदान पीएफ अकाउंट में जमा होना भी बंद हो सकता है।

ई-नॉमिनी फाइल करने का प्रोसेस

>> सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
>> इसके बाद ‘सर्विसेज’ में जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘फॉर एम्प्लॉइज’ ऑप्शन पर टैप करें।
>> फिर, ‘सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (ओसीएस/ओटीसीपी)’ पर टैप करें।
>> इसके बाद आपको अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
>> वहां आपको ‘मैनेज’ टैब के तहत ‘ई-नॉमिनेशन’ का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

>> अपने परिवार की घोषणा और ‘पारिवारिक विवरण जोड़ें’ या नामांकित व्यक्ति के विवरण को अपडेट करने के लिए ‘हां’ पर क्लिक करें। वहां आपको नॉमिनी के लिए मांगी गई सभी जानकारियां देनी होंगी।
>> अगर आप एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं तो ‘Add New Button’ पर टैप करें और दूसरे नॉमिनी का विवरण दें।
>> जैसे ही आप अपनी फैमिली डिटेल्स सेव कर लेंगे, वैसे ही ई-नॉमिनेशन के लिए आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News