Sunday, 27 July 2025

इंदौर

आज इंदौर में श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति बिजनोल की बैठक

sunil paliwal-Anil Bagora
आज इंदौर में श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति बिजनोल की बैठक
आज इंदौर में श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति बिजनोल की बैठक

इंदौर. श्री मामादेव जी के समस्त भक्तों से निवदेन है कि आदरणीय भोपाजी श्री नानालाल जी एवं श्री अमित पालीवाल ग्राम. बिजनोल से प्रस्थान कर इंदौर पधारे और उन्होंने पालीवाल वाणी को बताया कि धार्मिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित एवं श्री मामा देव जी मंदिर में नवनिर्माण कार्य की रूपरेखा के संबंध में आज दिनांक 17 जून 2025 को एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक पालीवाल समाज भवन स्थित श्री बजरंग वाटिका श्री चारभूजा जी मंदिर इंदौर पर शाम 5 : 00 बजे आहुत की गई हैं. 

श्री मामादेव जी मंदिर ग्राम. बिजनोल में स्टील गेट बनाने के संबंध मे बिजनोल ग्रामवासियों के सभी भाईयों से विस्तार से चर्चा करनी हैं. अतः सभी भाईयों से निवदेन है कि मीटिंग में अवश्य रूप से पधारें. 

  • निवेदक : श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति बिजनोल
  • स्थान : श्री बजरंग वाटिका श्री चारभूजा जी मंदिर इंदौर 
  • समय : शाम 5 : 00 बजे
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News