निवेश

Aether Industries IPO : एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई को खुलेगा

Paliwalwani
Aether Industries IPO : एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई को खुलेगा
Aether Industries IPO : एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई को खुलेगा

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज ने आज कहा कि 808 करोड़ रुपये के अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए उसने इश्यू प्राइस 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने घोषणा की कि उसका आईपीओ 24 मई को खुलेगा और शेयर बिक्री 26 मई 2022 तक चलेगी. एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 मई 2022 को खुलेगी.

कंपनी ने घटाया इश्यू साइज

पहले कंपनी 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी लेकिन अब इसका आकार घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा प्रवर्तकों द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की ब्रिकी पेशकश (ओएफएस) की जाएगी.

कंपनी की 800 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की उम्मीद

कंपनी ने कहा कि आईपीओ के जरिए उसे 808 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. उसने बताया कि इससे होने वाली आय का उपयोग पूंजीगत खर्च की आवश्यकताओं को पूरा करने, कार्यशील पूंजी और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.

  • जानें एथर इंडस्ट्रीज के आईपीओ की खास बातें

  • एथर इंडस्ट्रीज ने 610-642 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. 

  • एथर इंडस्ट्रीज इस आईपीओ के ज़रिए 808 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

  • एथर इंडस्ट्रीज का यह आईपीओ 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 मई 2022 को बंद हो जाएगा. 

  • एथर इंडस्ट्रीज ने एलान किया है कि एंकर निवेशक इसमें 23 मई 2022 से ही पैसे लगा सकेंगे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News